श्री शिव पी० जी० कालेज का संक्षिप्त परिचय

दो शब्द

प्रिय प्रवेशार्थी,

महाविद्यालय परिवार आपके संरक्षित छात्रों के जीवन को अनुशासित, सुख सुविधा पूर्ण एवं सापेक्ष सार्थकता प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है| इस पुनीत एवं महान कार्य हेतु आपका सहयोग अपरिहार्य हैl इस महाविद्यालय परिवार के लिये सभी छात्रों को व्यग्तिगत रूप से देखभाल करना संभव नहीं है अतः बच्चों को केवल आर्थिक सहयोग देकर ही अपने कर्तव्य की इतिश्री समझाने की भूल न करें बल्कि समय-समय पर उनकी व्यग्तिगत जीवन चर्चा एवं अध्ययन रूचि के विषयों में जानकारी करते रहें| विशेष ध्यान रखे की आपकी संतान अध्ययन की ओ़र ध्यान दे रही है या क्रित्सित संगत में पड़कर अपने समय और धन का दुरुपयोग कर रही है| आप समय-समय पर महाविद्यालय से संपर्क करें अभिभावक की जागरूकता ही छात्रों के जीवन को उज्जवल बनाने में सहायक होती है |

आशा है आपके सहयोग से महाविद्यालय परिवार आपके बच्चों को सुरक्षित भविष्य से युक्त नव-जीवन प्रदान करने के पुनीत कार्य में सफल होगा इस हेतु मै आप सभी के सहयोग का आकांक्षी हूँ |

 
satta king 786